STORYMIRROR

Nikita Vishnoi

Drama

3  

Nikita Vishnoi

Drama

फ़ेरबदल ज़िन्दगी

फ़ेरबदल ज़िन्दगी

1 min
271

कभी सुनहरी धूप के पीछे से

छनकर आने वाली रोशनी की तरह

तो कभी रात के अंधेरे से

मद्धम सी दस्तक देती

चांदनी की तरह।


कभी रेगिस्तान की मरीचिका जैसा

तो कभी ख्यालों के बागानों जैसा

हर जगह सफर अनजाना ही है,


और खूबसूरती के आलिंगन से लिप्त

अविरल बढ़ता हुआ शांत से शोर की

और अनवरत ये सफर अनजाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama