STORYMIRROR

Vinod Kumar Dubey

Inspirational

3  

Vinod Kumar Dubey

Inspirational

एकता

एकता

1 min
191


एक साथ आओ मिलकर के

दुश्मन को उलटी राह दिखाये

उसको उसके आंगन खदेड़

अपनी ताकत को  बतलाये


जो आँख उठाये भारत माता पर

उसको सबक सिखायेगे

जननी की खातीर मर-मिटने का

हम-सब मिलकर कसमें खायेंगे


भारत में आने वाले हर दुश्मन को

एक जुट हो सीमा पार भगायेंगे

चौकन्नी आंखों से हम-सब

सरहद पर गस्त लगायेंगे


आने वाले हर दुश्मन को

सरहद पार भगायेंगे

हम भारत के रहने वाले हैं

भारत माता का गान सुनायेग

आने वाले कायर दुश्मन को

हम एकता से मार भगायेंगे।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational