एकता
एकता


एक साथ आओ मिलकर के
दुश्मन को उलटी राह दिखाये
उसको उसके आंगन खदेड़
अपनी ताकत को बतलाये
जो आँख उठाये भारत माता पर
उसको सबक सिखायेगे
जननी की खातीर मर-मिटने का
हम-सब मिलकर कसमें खायेंगे
भारत में आने वाले हर दुश्मन को
एक जुट हो सीमा पार भगायेंगे
चौकन्नी आंखों से हम-सब
सरहद पर गस्त लगायेंगे
आने वाले हर दुश्मन को
सरहद पार भगायेंगे
हम भारत के रहने वाले हैं
भारत माता का गान सुनायेग
आने वाले कायर दुश्मन को
हम एकता से मार भगायेंगे।।