एक सलाम हमारे सैनिकों के नाम
एक सलाम हमारे सैनिकों के नाम
बांध कर कफ़न माथे पे,
दुश्मनों से लड़ने को आतुर,
भारत देश के सिपाही ,
सब के सब है वीर बहादुर।
देश के लिए जीते है ,
देश के खातिर मरते है,
देश पर कोई आंच ना आये,
मरते दम तक लडते है।
धन्य है ! वो सब माँ, जिन्होंने,
ऐसा दुध पिलाया है,
माँ के दुध का कर्ज चुकाने,
वीर सरहद पर आया है।
रात-दिन नही देखा करते,
गर्मी, सर्दी, बरसात नहीं।
मातृभूमि की रक्षा करते,
क्षण भर का विश्राम नहीं।
चोड़ी छाती वीरो की,
कन्धे लोहे से मजबूत,
तोप गोले बन्दुक दागे,
ये भारत के वीर सपूत।
सीने पर पत्थर रखकर,
अपने परिवार से दुर रहते,
भारत माता की रक्षा खातिर,
वीर अपना बलिदान करते।
ऐसे वीर बहादुरो को ,
'जसवंत' करे कोटि-कोटि प्रणाम,
आओ सब मिल कर करें,
वीर बहादुरों को दिल से सलाम।
