STORYMIRROR

Prasenjit Sarkar

Drama Tragedy

4  

Prasenjit Sarkar

Drama Tragedy

एक मुलाकात- प्रसेनजित

एक मुलाकात- प्रसेनजित

1 min
268

आज फिर मुलाकात हुई

उनसे और उनकी तन्हाई से

ऐसा लगा की खुशियों की

बारिश कर दूँ

पर रोक लिया


अपने आप को 

बस चुपचाप देखता ही रहा

उनकी वही दो आँखें

ऐसा लगा जैसे अभी हँस देगी

पता न था की उनको

किस चीज का गम था


सौदागर तो हम ठहरे थे

जो निकल पड़े थे उनसे मिलने

हा मुलाकात हुई पर

कुछ बोल न पाए

ऐसा लगा की ओढ़ दूँ


आँचल उनके सिरहाने

पर रोक लिया

अपने आप को

सामने सफ़ेद कपडे में लिपटी 

अपनी  चूडियाँ तोड़ रही थी वोह


बारिश हुई अरमानो की

जिन्होंने धो दिया माथे की सिन्दूर को

ऐसा लगा लाल हो गयी है मेरी दुनिया

बढ़ा दू अपना हाथ उनके चहरे तक

पर रोक लिया 

आँखें बंद होने लगी


पूरी दुनिया अँधेरी दिखने लगी

सन्नाटा पूरा छा गया

और वोह हमसे चिपक के रोने लगी

धड़कने थम सी गयी

जैसे पहले भी कभी ऐसा हुआ होगा

जब हमने उनको पहली दफा देखा होगा


और आज

आखिरी बार 

वोही ख़ामोशी

वोही हालात

पर इस बार मौत हमारी हुई

और तन्हाई में वोह आंसू बहाने लगी

ऐसा लगा समांलू उनको अपनी बाहों में

पर रोक लिया


अपने आप को

आँखे बन्द हुई और

वह गायब हो गयी

यह मुलाकात बस खत्म हुई

वोह चली गयी

और हम जलते रहे

धुआँ धुआँ


नामोनिशा मिटता गया

खत्म हुआ यह सिलसिला

पर हां

कल फिर कहीं उनसे मुलाकात होगी

वोही तन्हाई और वही बात होगी

शायद कल फिर 

एक और मुलाकात होगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama