STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Abstract Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Abstract Inspirational

एक छोटी सी कविता

एक छोटी सी कविता

2 mins
590

वो एक छोटी सी कविता ही थी 

जो बीकानेर के राजा पृथ्वी सिंह ने 

महाराणा प्रताप को भेजी थी 

उस कविता ने महाराणा प्रताप का 

वो सोया स्वाभिमान जगा दिया 

और मेवाड़ के सूर्य महाराणा को 

अकबर की आधीनता से बचा लिया । 

वो भी एक छोटी सी कविता ही थी 

जो चंदरबरदाई ने पृथ्वीराज को सुनाई थी 

उस कविता के माध्यम से "गोरी" की स्थिति बताई थी 

वह छोटी सी कविता अपना काम कर गई 

एक शब्दभेदी तीर से "गोरी" का काम तमाम कर गई । 

वो भी एक छोटी सी कविता ही थी 

जो महान कवि केसरी सिंह बारहठ ने 

उदयपुर के महाराणा फतेहसिंह को सुनाई थी 

मेवाड़ के वीर इतिहास की गाथा उन्हें बताई थी 

उस छोटी सी कविता की ही देन थी जिसके कारण 

सन् 1903 में "वायसराय लॉर्ड कर्जन" द्वारा आयोजित 

दिल्ली दरबार में फतेह सिंह को जाने से रोक दिया 

इस कविता ने स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व योगदान दिया ।

एक और छोटी सी कविता की बात सुनाता हूँ 

जयपुर के राजा मिर्जा जयसिंह के बारे में बताता हूँ 

औरंगजेब के दरबार में वे हुक्म बजाया करते थे 

औरंगजेब के आदेश पर हिन्दू राजाओं से युद्ध करते थे 

"शिवाजी महाराज" से भी उन्होंने युद्ध किया था 

अपने पराक्रम, बुद्धि से "शिवाजी" को जीत लिया था 

मगर औरंगजेब ने शिवाजी को जेल में डाल दिया 

तब जयसिंह के कवि "बिहारी" को बहुत अफसोस हुआ 

तब उन्होंने एक दोहा लिखकर जयसिंह को दे दिया 

उस दोहे के प्रताप से मिर्जा राजा जयसिंह ने 

हिन्दू राजाओं के खिलाफ युद्ध करना छोड़ दिया । 

एक छोटी सी कविता में बहुत ताकत होती है 

वह किसी के लबों पर मुस्कान सजा सकती है 

किसी के दिल में प्यार के बीज बो सकती है 

किसी विरहनी को मिलन का संदेश दे सकती है

किसी के दिल में देशभक्ति का जज्बा भर सकती है 

तो किसी को कर्तव्य पथ की ओर अग्रसर कर सकती है । 

कलम की ताकत तलवार से कई गुना होती है 

शब्दों में किसी सागर से भी अधिक गहराई होती है 

ऊंचा उड़ने के लिये परों की नहीं हौसलों की जरूरत होती है 

और ये हौसला बस एक छोटी सी कविता ही दे सकती है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract