एक अनोखा देश हमारा
एक अनोखा देश हमारा
एक अनोखा देश हमारा
जो हमको प्राणों से प्यारा
उत्तर में है हिमालय विशाल
मध्य में है नदियों का जाल
पश्चिम में फैला मरुस्थल
पूरब में है भरा पूरा जंगल
एक अनोखा देश हमारा
जो हमको प्राणों से प्यारा
दक्षिण में है हिंद महासागर
पश्चिम में है अरब सागर
बंगाल की खाड़ी है पूरब में
देश हमारा प्रायद्वीप की सूरत में
एक अनोखा देश हमारा
जो हमको प्राणों से प्यारा
कई भाषा और बोलियाँ यहाँ पर
कई धर्म और मजहब जहां पर
कई छोटे द्वीप यहाँ पर
बड़े बड़े पठार जहां पर
एक अनोखा देश हमारा
जो हमको प्राणों से प्यारा
