STORYMIRROR

Simran .

Inspirational

3  

Simran .

Inspirational

एक अनोखा देश हमारा

एक अनोखा देश हमारा

1 min
230

एक अनोखा देश हमारा

जो हमको प्राणों से प्यारा

उत्तर में है हिमालय विशाल

मध्य में है नदियों का जाल

पश्चिम में फैला मरुस्थल

पूरब में है भरा पूरा जंगल

एक अनोखा देश हमारा

जो हमको प्राणों से प्यारा

दक्षिण में है हिंद महासागर

पश्चिम में है अरब सागर

बंगाल की खाड़ी है पूरब में

देश हमारा प्रायद्वीप की सूरत में

एक अनोखा देश हमारा

जो हमको प्राणों से प्यारा

कई भाषा और बोलियाँ यहाँ पर

कई धर्म और मजहब जहां पर

कई छोटे द्वीप यहाँ पर

बड़े बड़े पठार जहां पर

एक अनोखा देश हमारा

जो हमको प्राणों से प्यारा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational