STORYMIRROR

कान्हा की दीवानी

Classics

4  

कान्हा की दीवानी

Classics

एक आस

एक आस

1 min
260

जिंदगी बहुत हसीन है जिये जा रही थी मैं

अपने गम को पिये जा रही थी मैं.. 


क्या वज़ूद है मेरा, कौन हूँ मैं

इस कश्मकश में घुटे जा रही थी मैं.. 


वो अल्हड़ सी लड़की, बेपरवाह सी

आज जिम्मेदारियों तले, दबे जा रही थी मैं.. 


हँसना, मुस्कुराना बीती बातें हो गई

आँखों से आँसू की बरसात किये जा रही थी मैं..


क्या है गलती मेरी, जो कुछ कह ना पाई

सबकी आँखों में सवाल बने जा रही थी मैं..


मरने से पहले जीना है फिर एक बार

बस इसी आस में... ज़हर पिये जा रही थी मैं।


Rate this content
Log in

More hindi poem from कान्हा की दीवानी

Similar hindi poem from Classics