STORYMIRROR

चेतनाप्रकाश चितेरी , प्रयागराज

Inspirational

4  

चेतनाप्रकाश चितेरी , प्रयागराज

Inspirational

द्रवित मन की पुकार

द्रवित मन की पुकार

1 min
412



हे मेरे प्रभु ! दो मुझे ऐसी शक्ति

सत्य की राह पर चल सकूंँ,

दीन दु :खियों की सेवा कर सकूंँ,

मृत आत्मा में भी जिजीविषा भर सकूंँ,

हे मेरे प्रभु ! दो मुझे ऐसी शक्ति।


मानवता का मूल मंत्र

जग में गूंँजे

हे मेरे प्रभु ! दो मुझे ऐसी शक्ति।


करुणा की जलधारा,त्याग की भाव धारा,

वाणी की अमृतधारा , नि:सृत सबमें,

हे मेरे प्रभु ! दो मुझे ऐसी शक्ति।


अचेतन में चेतना की दीप प्रज्वलित कर सकूंँ

हे मेरे प्रभु !दो मुझे ऐसी शक्ति।


झंकृत उद्गार मन की यही पुकार

 हे मेरे प्रभु ! मेरी प्रार्थना को सुन लो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational