दोस्ती
दोस्ती
फतेह करे तू हर वो चुनौती,
जलता सूरज है तू ,
तेरे दर पे आये दुनिया भर की सफलता,
ऐसा मेरा ऐलान है।
गर मुश्किलें पड़े भी तो,
तू याद करलेना हमारी चुनौतियों को।
दोस्ती की है, तो निभाएंगे,
दूर रहकर भी, रहेगा तू दिल में।
याद रखना इस दोस्ती को,
तू ज़िन्दगी की हर मंज़िल में।
