Rango ki kahani❤️
Rango ki kahani❤️
यह रंगों का त्यौहार है,
वह खिलखिलाती हँसी,
सफेद कपड़ो पे सैकड़ों
रंगों का सिमटना,
वक़्त गुज़र जाता है
लेकिन याद नहीं मिटती,
ठीक उसी तरह जैसे होली चली जाती है
लेकिन उसके रंग नहीं हटते,
क्या गज़ब सियाही है उस रब की,
हज़ारों ख़्वाब पिरो दिए एक त्योहार में,
हर रंग एक कहानी बतलाता है,
वह सूरज एक नया नूर लाता है।
