डूब जा खुद में
डूब जा खुद में
अपने अंदर डूब जा
इस तरह से तू
कि मन को थोड़ा सुकून मिले
और दिल को एक उम्मीद मिले,
मंज़िल तक पहुंचने के लिए
आंखो को एक नई राह मिले,
बाहर हैं जो सब बिखरा हुआ
डूब कर तुझे सब सिमटा मिले।
