STORYMIRROR

Jyoti Deshmukh

Inspirational

4  

Jyoti Deshmukh

Inspirational

Day-8 हीरो (मेरे पापा)

Day-8 हीरो (मेरे पापा)

2 mins
341

बेटियों के लिए कितने खास होते पापा

हर घड़ी उनके आसपास होते हैं पापा 

प्रेम, प्यार का कोश होते पापा 

धरा पर ईश्वर का रूप होते पापा 


चुभती धूप में सहलाते पापा 

एक पेड़ की छांव है पापा 

जीवन की तपती धूप में शीतल छांव है पापा 

बेटियों की अनकही बाते ना जाने कैसे सुन लेते पापा 

बिना मांगे ही ख्वाहिशें पूरी कर देते पापा 

मुट्ठी भर पानी में समन्दर भर देते पापा 

दिल की बात आँखों से जान लेते पापा 

बेटियों का घर बसा देने पर भी उन्हें अपने दिल में बसाये रखते पापा 

ताउम्र अपनी बेटियों को कैसे प्यार से संजोए रखते पापा 

माँ का सिंदूर है पापा 

मेरे सपनों का गुरूर है पापा 

परिवार का अद्भुत मोती है पापा 

जिस पर परिवार की नींव खड़ी हो वो मजबूत आधार है पापा 

बच्चों का साथ है पापा 

घर की अदृश्य शक्ति है पापा 

बच्चों के साथ खेलते उन्हें उपहार देकर खुशियाँ देते,

बच्चों यूं ही मुस्कराओ की दुआ देते पापा 


संकट में पतवार बन खड़े होते पापा 

तुम को किस का डर ग़मों की भीड़ में संघर्ष करना सिखाते पापा 

अपने दम पर तूफ़ानों से लड़ना सिखाते पापा 

किसी के आगे न झुकना ये नसीहत देते पापा 

परिवार की हिम्मत और विश्वास है पापा 

बूंद बूंद सबको समेटते, अंधेरों में हौसला देते पापा 

डर डर के जीना कायरता बताते पापा

हर डर से लड़कर जीने को असली जीना बताते पापा 


क्या लिखूँ अल्फाज़ है कम, मेरे आदर्श, मार्गदर्शक मेरे जीवन के सच्चे हीरो हैं पापा 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational