Covid19 .. सुरक्षा ही बचाव है।
Covid19 .. सुरक्षा ही बचाव है।
सारा का सारा शहर आज वीरान सा लगता है...
अख़बार का पहला पन्ना मुझे श्मशान सा लगता है।
रोज के रोज बढ़ती देखता हूं, मरने वालो कि तादाद
ज़िन्दगी देने वाला बड़ा नाराज सा लगता है..
चुप के कभी निकल भी जाऊ सन्नाटे को सुनने के लिए,
मुझे मेरा जिस्म हैरान सा लगता है।
सवाल जान का है, बात मान लो मेरे यारो,
ज़िन्दगी में मौत से डरना, ये ज़िन्दगी को अच्छा लगता है।।
कभी गौर से महसूस करके तो देखो घर के दीवारों को,
घर की चार दीवारों में भी, सारा का सारा संसार सा लगता है।।
सारा का सारा शहर आज वीरान सा लगता है...
अख़बार का पहला पन्ना मुझे श्मशान सा लगता है।