चंद्रयान 2
चंद्रयान 2


कुछ करने का वक़्त है
कुछ बदल ने का वक़्त है
आगे चलने का वक़्त है।
कुछ कर देखने का वक़्त है
देश को गर्व करने का वक़्त है
अपने चमन को खिलाने का वक़्त है
चाँद को गर्व होगा जिसमें भारत माँ है
वह के कदम मुझे पर पड़े जिसमें
भारत माँ है
वह के कदम मुझ पर पड़े
आज उस देश को मैं गर्व होने का
मौका दूँगा
चन्द्रयान को अपनी गोद में लूँगा
कुछ शब्द बदल कर
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बढ़ते चमन
तुझ पर दिल क़ुर्बान
तू ही मेरी आरजू तू ही मेरी
आबरू तू ही मेरी जान
तेरे दामन से जो आये
उस चन्द्रयान 2 को सलाम
चूम् लूँ मैं उस ज़ुबाँ को
जिसपे आये तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी
सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझ पे दिल क़ुर्बान