STORYMIRROR

KOVILUR GOPALA KRISHNAN

Drama

3  

KOVILUR GOPALA KRISHNAN

Drama

चंद्रज्ञान

चंद्रज्ञान

1 min
413

अभी उडान भरी है

अभी पंख फैलाया है

अभ चुनौतीयौं को सूचीत कर दो

कि हर विफलता मे भी

विजय पताका(धवज) फहराया है


हे चंद्र कभ तक रोकोगे हमे

कि अभ यह दृड निषचय बनाया है

जिस दक्षिंण छौर पर हराया तुमने

अभ उसी को अगला विजय लक्ष बनाया है


चंद्रयान ने यह पत्रज्ञान सिखलाया है

कि चंद्र के विफलता से न डर

कि मंगल तक अपना सरमाया है


हाथ न चले तो कया हुआ

पाँव रुके तो कया हुआ

न परिस्थिति न परिणाम से डऱ

परिश्रम कर तु फिर भी परिकरमा भर


कि मुखय पाठ यह सिखलाना है

बहमुलय चंद्र ज्ञान वह लाना है

जो पृयापत ये पृयास न हुआ

उसे गगन यान से सिध् कराना है।


Rate this content
Log in

More hindi poem from KOVILUR GOPALA KRISHNAN

Similar hindi poem from Drama