STORYMIRROR

Priyanka Sarkar

Inspirational

2  

Priyanka Sarkar

Inspirational

बस उड़ने की देर है

बस उड़ने की देर है

1 min
13

बस उड़ने की देर है...

खुलकर जीने की ख़्वाहिशमन रखने वालों, 

जहाँ चल न पाओ, 

वहां उड़ने की तमन्ना रखो।

जिंदगी से उब गए हो,

तो अपने बचपन से सीख ले लो।

तब सपने संजौते थे, 

आज उन्हे सच करने की घड़ी है ।

तोड़ डालो उन बेड़ियों को...

जो छूने नहीं देते तुम्हे:

सूरज की किरणें, 

ओस की बूंदें,

चंद्रमा की शीतलता।

जहाँ आशाएँ हैं,उम्मीदें हैं, 

फैलाओ उस ओर

अपने सोच के पंखों को।

मन के पंछी हो सभी, 

बस उड़ने की देर है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational