STORYMIRROR

PRIYANKA YADAV

Inspirational

5.0  

PRIYANKA YADAV

Inspirational

बोलो आज़ादी

बोलो आज़ादी

1 min
606


उम्मीदों की रूहानियत से मुलाकात है

सैकड़ों दिलो में बसने वाला एहसास है

आज़ादी एक जज़्बा नहीं जज़्बात है।


माटी की धूल से बना सिर पे सजा ताज है

आँखों में हर पल चमकता एक ख़्वाब है

आज़ादी एक जज़्बा नहीं जज़्बात है।


साँसों में उबलती एक आग है

सब छुपा ले खुद में वो झाग है

आज़ादी एक जज़्बा नहीं जज़्बात है।


मजबूत कन्धों पे खड़ी एक बिसात है

एक दूजे का हाथ थामे पूरी बारात है

आज़ादी एक जज़्बा नहीं जज़्बात है।


हर कदम बढ़ रहा वो सैलाब है

सब घुल जाये जिसमे डूबकर वो बाढ़ है

आज़ादी एक जज़्बा नहीं जज़्बात है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational