भगा कर ही मानेंगे
भगा कर ही मानेंगे
कर लो चाहे कितना भी प्रयत्न, ओ कोरोना,
हम न हार मानेंगे।
ठान लिया है हमने भी तुमको, ओ कोरोना,
भगा कर ही मानेंगे।
चाहें पैर पैसारो कितने भी, ओ कोरोना,
जान की बाज़ी लगा देंगे।
हर हाल में तुमको तुम्हारी, ओ कोरोना,
हम नानी या दिला देंगे।
जितने चाहे करो आक्रमण, ओ कोरोना,
हम आगे बढ़ते जायेंगे।
मास्क के साथ दूरी अपना, ओ कोरोना,
तुझे पीछे खिसकायेंगे।
अगर नहीं तू आया बाज, ओ कोरोना,
हम भी न घबरायेंगे।
करवा कर टीकाकरण, ओ कोरोना,
हम अपनी जान बचायेंगे।
कर लो चाहे कितना भी प्रयत्न, ओ कोरोना,
हम न हार मानेंगे।
ठान लिया है हमने भी तुमको, ओ कोरोना,
भगा कर ही मानेंगे।
