STORYMIRROR

mahant saraf

Inspirational

3  

mahant saraf

Inspirational

beti bachao beti padhao

beti bachao beti padhao

1 min
865

तुम्हें ताकत दी हमने देश चलाने की

अब तो करो कुछ

निरीह अबलाओं को सहारा दो,

बातें ही बातें ना करो

मासूमों को सबल बनाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।।

देश की गरिमा बचाओ सशस्त्रीयकरण की शिक्षा दो

आत्मरक्षा का शिक्षण दो,

बेटियों को शक्तिशाली बनाओ! 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।।

देश की रक्षा में योगदान हो,आतंकी वहशी दरिंदों का नाश हो

फिर कभी निर्भया, हाथरस का शर्मनाक कांड ना हो!

बलात्कारियों का वहशी अंग काटकर सजा दो!!

बेटियों को सिर्फ ग्रहणी ना बनाओ, साथ-साथ सैनिक शिक्षण दो।! बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ!!

अपनी रक्षा खुद करे

नपुसंक समाज के आगे मदद की गुहार ना करें स्वालंबन बने

हम ऐसी शिक्षा दें जिससे देश का नाम करे!

समाज के लोगों जागो बेटियों को साथ दो!! बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।।

बेटी क्या है!-

पापा की दुलारी जान से प्यारी होती हैं बेटियां

मां बाप के दर्द में हमदर्द होती हैं बेटियां

दो कुलों की लाज है बेटियां

हीरा अगर है बेटा तो सच्चा मोती है बेटियां, कहने को पराई अमानत होती है बेटियां

पर् बेटों से भी अपनी होती है बेटियां!

जन-जन की सोच को बदलें, बेटियां बचे 

देश जगाओ,बेटियां बचाओ,बेटी पढ़ाओ, बेटियों को साथ दो बेटीयों को साथ दो!! बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ।।


Rate this content
Log in

More hindi poem from mahant saraf

Similar hindi poem from Inspirational