Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Nitu Mathur

Inspirational Others

5  

Nitu Mathur

Inspirational Others

बढ़ते कदम

बढ़ते कदम

1 min
467


पूरब के परबत झरने से पश्चिम के रण थार तक

उतर के श्वेत हिमालय दक्षिण के नील सागर तक

लाखों मीलों तक ख्वाहिशों की चादर है बिछी हुई 

हर छोटे बड़े कंकर से सपनों की पगडंडी बनी हुई 


पगडंडी पर चलती फिराक सी वो गाती मतवारी 

इकतारा लिए कांधे झोला प्रभु गुन गाती वो नारी 

हर ऋतु का आनंद लेती श्वेत नर्मदा की जलधारा

आंखों से उतरा मन में समाया वो अद्भुत नज़ारा


दायित्व पूरा निभाया है कोंपल से फूल खिलाया है 

पूर्ण वात्सल्य श्रद्धा से सुगंधित उपवन सजाया है

प्रीत से मिले जब प्रीत तो परम आनंद बन जाता है

मन निश्चल तृप्त रहे तो भवसागर भी तर जाता है 


ना जोग लिया ना मोह त्यागा है ना ही घर संसार 

मन में उमड़े भावों के भंवर का बस खोला है द्वार 

भाव बहे तो नव रचना निकाली, जो अनजानी थी

उसकी हर मुस्कान उसके त्याग आंसू से जड़ी थी


अपना महत्व खोकर उसने सबको नई पहचान दी

सपनों को दांव पर रखकर अपना उपवन सजाया 

क्या नारी त्याग से ही महान बनती है ये सोच कैसी

त्याग कोई पुण्य नहीं जिसे सराहा जाए ये सोच कैसी


अपने सपनों की बलि देकर वीर महान नहीं बनना है 

आज की नारी को हर कांधे के साथ आगे बढ़ना है 

तभी वो बढ़ रही है अब हर दिशा हर छोर की ओर

कंकर या हरी घास हर फर्श पर बढ़ते कदमों की ओर।


       


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational