STORYMIRROR

Shobhit Bahuguna

Inspirational

4  

Shobhit Bahuguna

Inspirational

बड़ा मुश्किल है...

बड़ा मुश्किल है...

1 min
254

पत्थर को भगवान बनाना

आसान है

मगर......


बड़ा मुश्किल है 

इन्सान को इन्सान बनाए रखना

गैरों को अपना बनाना

 आसान है 

लेकिन......

बड़ा मुश्किल है 


अपनों को अपना बनाए रखना

सपनों को हकीकत बनाना आसान है

मगर.....

बड़ा मुश्किल है 


हकीकत को हकीकत बनाए रखना

इससे उसका रिश्ता करवाना

आसान है

मगर......

बड़ा मुश्किल है


बने हुए रिश्तों को जीवन भर निभाना

बस इसी उधेड़बुन में 

आज तक कविता नहीं लिखी

(जिंदगी चली गई)

कि......


आसान है अक्षरों को अक्षरों से मिलाना

मगर....

बड़ा मुश्किल है शब्दों को कविता में पिरोना

पत्थर को भगवान बनाना

 आसान है

मगर......

बड़ा मुश्किल है 

इन्सान को इन्सान बनाए रखना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational