STORYMIRROR

Bindiya rani Thakur

Inspirational

3  

Bindiya rani Thakur

Inspirational

बार बार मत झुकना तुम

बार बार मत झुकना तुम

1 min
274

जीवन के इस महासमर में सदैव डटकर रहना तुम 

चाहे टूट ही जाना लेकिन बार-बार मत झुकना तुम। 

हर समय तुमको लोग परखेंगे

तुम्हारे हर एक शब्द और 

व्यवहार को नजरों से ही तोलेंगे।

मगर इस सब से परेशान मत होना तुम,

लोगों की बातों को नजरअंदाज करना सीख लेना तुम,

अपने कदमों को आगे की ओर ही बढ़ाते जाना तुम। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational