STORYMIRROR

Dr pratap Mohan Bhartiya Bhartiya

Comedy

4  

Dr pratap Mohan Bhartiya Bhartiya

Comedy

औरत और जबान

औरत और जबान

1 min
288


पत्नी का पारा

सातवें आसमान पर था

सारे धर में मचा तूफान था

पत्नी घूरकर 

पति से बोली


आखिर एक औरत 

किस-किस को सम्भाले 

आपको सम्भाले

कि बच्चे सम्भाले

आपके माता पिता या

घर सम्भाले


औरत क्या 

मशीन है जो 

सब कुछ काम 

कर पायेगी

इतनी जिम्मेदारीयां 

उठा मेरी हालत


बिगड़ जायेगी

पति ने मुस्कुरा 

कर कहा

तुम इनमें से

किसी को मत सम्भालो


केवल अपनी

जबान सम्भालो 

यदि तुमने अपनी

जबान सम्भाली

तो सारी सम्स्याएं 

खुद ही हल हो जायेगी


और तुम्हारी सारी

परेशानियां स्वयं 

हल हो जायेगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy