औरत और जबान
औरत और जबान
पत्नी का पारा
सातवें आसमान पर था
सारे धर में मचा तूफान था
पत्नी घूरकर
पति से बोली
आखिर एक औरत
किस-किस को सम्भाले
आपको सम्भाले
कि बच्चे सम्भाले
आपके माता पिता या
घर सम्भाले
औरत क्या
मशीन है जो
सब कुछ काम
कर पायेगी
इतनी जिम्मेदारीयां
उठा मेरी हालत
बिगड़ जायेगी
पति ने मुस्कुरा
कर कहा
तुम इनमें से
किसी को मत सम्भालो
केवल अपनी
जबान सम्भालो
यदि तुमने अपनी
जबान सम्भाली
तो सारी सम्स्याएं
खुद ही हल हो जायेगी
और तुम्हारी सारी
परेशानियां स्वयं
हल हो जायेगी।