असर
असर
प्यार का मेरे असर तो देखो
पत्ते भी हो गए दिल जैसे देखो।
शुरू हुआ था पेड़ की छांव में प्यार का किस्सा
पेड़ बन गया देखो प्यार का हिस्सा।
वह पेड़ है प्यार का राजदार
कही प्यार का ना बन जाए भागीदार।
पेड़ भी अब दिल लेके खड़ा है
मेरे लिए चुनौती बन खड़ा है।
प्यार का मेरे असर तो देखो
पत्ते भी हो गए दिल जैसे देखो।
