STORYMIRROR

Kavita Jha

Inspirational

4  

Kavita Jha

Inspirational

अपनी हिंदी

अपनी हिंदी

1 min
392


अपनी हिंदी

हम हैं हिन्दुस्तान के वासी

जिस देश में है गंगा बहती

हम हैं उस देश के निवासी

यह बात कविता गर्व से कहती


हिंदी भाषी हैं हम

विश्व में किसी से कम नहीं हैं हम


मैया के आंचल ही

अमवा की छैया सी

कितनी मधुर है लगती

जैसे कानों में मिश्री घोलती


मां की ममता भरी लोरी जैसी

ऐसी है मीठी अपनी भाषा हिन्दी


हिंदी तो है अपनी मैया

तो बोलो प्यारी बहना और प्यारे भैया

अपनी मां तो लगती है सबको ही प्यारी

फिर हिंदी क्यों ल

गती बेचारी


क्यों देखे कोई हीन दृष्टि से उनको

जो समझ न पाते अंग्रेजी


है हीन दीन तो वो ही

जो भारत में रहकर भी

अपनी राष्ट्रभाषा समझ न पाते

और बड़े शान से कहते.. आई डोंट नो हिंदी


अपनी पहचान न भूलें, भले सीखें चाहे कोई भी भाषा

पर इतनी सी है अभिलाषा, मान न हो हिन्दी का कम कभी


न कभी भूले अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी

संग भारतीय संस्कार और संस्कृति

शर्म कभी न आए, जो हम अंग्रेज़ी बोल न पाए

अपनी हिंदी में आत्मविश्वास संग बोले, लिखें और पढ़ें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational