अनुशासन
अनुशासन
अनुशासन के दायरे
कर्म पथ पर दृढ़ता से
बढ़ना सिखलाते,
अनुशासन की महिमा से
जन्म सफल हो जाते
मन के वशीकरण का,
अनुशासन सुंदर मंत्र
ज्यों अपनी ही धूरी पर,
चलता जीवन तंत्र।
अनुशासन को ध्येय बना लो,
लक्ष्य भेद है निश्चित
और सफलता है निमित्त,
अनुशासन लाता है,
जीवन में उजियार,
सफल बनो संसार में,
खुशहाली हो अपार
अनुशासन ही है ,
विद्या का श्रृंगार
तत्परता से दूर हो ,
मूढ़ मन के विकार।
