अनुपम बादल
अनुपम बादल
काला बादल ही बरसेगा
या फिर उजला वाला मेघ
बहुत कठिन अनुमान लगाना
दामिनी चमक रही है तेज
कभी तो रिमझिम हो रही बारिश
कभी हो जा रही बहुत ही तेज
निरंकुशता विपदाएं लाती है
मानव को पाठ पढ़ाती है
निरंकुशता विपदाएं लाती है
मानव को पाठ पढ़ाती है।
