STORYMIRROR

Bhalendu Tiwaree

Children Stories

4  

Bhalendu Tiwaree

Children Stories

राजा जी का महल

राजा जी का महल

1 min
350

राजा जी का महल जहाँ था

कितना अच्छा बाग वहाँ था

तरह तरह के फूल खिले थे

कुछ पीले कुछ हरे नीले थे


अलग-अलग वहाँ पेड़ लगे थे

 कई आम महुआ पीपल थे

 उन पेड़ो पर फल भी लगे थे

 कुछ मीठे कुछ खट्टे लगते थे


सबसे बूढ़ा बड़ा बरगद था

उसका तना बहुत मोटा था

तेज धूप में था छाँव वहाँ पर

था जीवों को आराम वहाँ पर


बीच बाग एक तालाब बड़ा था

उसमें रहती थी बहुत सी मछली 

तरह तरह के खेल वह करतीं 

लगता खेल जैसे आँख मिचौली।


Rate this content
Log in