राजा जी का महल
राजा जी का महल
1 min
350
राजा जी का महल जहाँ था
कितना अच्छा बाग वहाँ था
तरह तरह के फूल खिले थे
कुछ पीले कुछ हरे नीले थे
अलग-अलग वहाँ पेड़ लगे थे
कई आम महुआ पीपल थे
उन पेड़ो पर फल भी लगे थे
कुछ मीठे कुछ खट्टे लगते थे
सबसे बूढ़ा बड़ा बरगद था
उसका तना बहुत मोटा था
तेज धूप में था छाँव वहाँ पर
था जीवों को आराम वहाँ पर
बीच बाग एक तालाब बड़ा था
उसमें रहती थी बहुत सी मछली
तरह तरह के खेल वह करतीं
लगता खेल जैसे आँख मिचौली।
