STORYMIRROR

Sonnu Lamba

Abstract

3  

Sonnu Lamba

Abstract

अन्नपूर्णा

अन्नपूर्णा

1 min
281

माथे पर कुमकुम की बिंदी ...

और बेपरवाही से लपेटे बाल..

साक्षात अन्नपूर्णा लग रही थी..वो..! 


मैं बहुत देर से देख रहा था, उसको... 

और शायद गौर से भी, आज पहली बार 

रसोई से ड्रांइग रूम तक दौडते, 

सबकी फरमाइशे पूरी करते..!


मम्मी टोस्ट जरा कुरकुरा सेंको ना, 

बहु, चाय एकदम ठंडी हो गयी, 

एक कप ओर बना दो.. 

मेरी सुबह की दवाई तो दे दो.. बहू..! 


अब मुझसे बैठा नहीं गया..

मैने बाबूजी की दवाई दी ...

और सीधे रसोई में चला आया ,

सबका नाश्ता तो हो ही गया ...

चलो अब हम दोनों खाते हैं.. !


पहले आप खा लिजीए ना.. 

मैं अभी आती हूं, थोड़ा समेटकर ,

समेट लेंगे बाद में , तुम चलो टेबल पर.. 

मैं चाय बनाकर लाता हूं...गरमागरम..!! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract