अमर ज्योति जवान
अमर ज्योति जवान
आओ जाने हमारा एक स्मारक महान
जिसका नाम है 'अमर ज्योति जवान'
सन् १९७१ में हुआ था जब भारत पाकिस्तान में घमासान
हज़ारों हमारे सैनिक हो गए थे कुर्बान
सैकड़ों ऐसे सैनिक भी थे, जिनका ना मिला था कोई नामो निशान
उन सैनिकों की शहादत की याद में बनाया था तब अमर ज्योति जवान
स्वर्ण अक्षरों में इस पर लिखवाया अमर जवान
एक राइफल और हेलमेट है इसकी शान
अनवरत मशाल यहाँ जलती है सुबह शाम
हम सब देशवासी करे इसका सम्मान
