STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Inspirational

4  

Minal Aggarwal

Inspirational

अमलतास के पेड़ सा

अमलतास के पेड़ सा

1 min
194

अमलतास के 

पेड़ सा

उसके फल सा

उसके फूल सा 

उसके रंग सा 


उसके रूप सा 

उसकी छाया सा

उसकी सुंदरता सा

उसकी सादगी सा

उसकी मधुरता सा

काम आता मैं 


सबके सदैव

मैं कष्ट हरता 

सभी के 

एक हरि सा

मन में स्थिरता लाकर

अपनी यात्रा को अभी और आगे 

बढ़ाना है 


अभी तो एक मन्जिल पार करी है 

मुझे तो जमीन के छोर से

आसमान की भोर तक जाना है 

चारों दिशाओं में 

सुर को साधकर 

एक राग सा गूंजना है 


एक मन से 

सबको एक डोर में पिरोकर 

चलना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational