अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया का त्योहार आया,
हमारे लिए खुशियों का पिटारा लाया,
घरों में सोना चांदी खरीद का मौका लाया,
लोगों को खुशियां देने का त्योहार आया,
अक्षय तृतीया पर सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता,
यह त्योहार परिवार में खुशियां लाता,
यह त्योहार हमेशा ही लोगों को खुशियां देकर जाता,
लोग सालभर इस त्योहार की इंतजार करते,
यह हिन्दुओं का विशेष त्योहार होता,
सभी एक दूसरे को बधाई देते और
एक दूसरे की मंगल कामना करते,
इस दिन सोना चांदी खरीद को मां लक्ष्मी
का आगमन माना जाता,
अक्षय तृतीया पर सभी घरों में
सोना चांदी की खरीद की जाती,
अक्षय तृतीया का त्योहार आया,
हमारे लिए खुशियों का पिटारा लाया।
