STORYMIRROR

Anjali Sharma

Abstract

4  

Anjali Sharma

Abstract

अगर मैं होती

अगर मैं होती

1 min
419

अगर मैं होती सोन चिरैया

फुदकती तुम्हरे अंगना

अगर मैं होती माटी गुड़िया

सोती तुम्हरे आँचल माँ

अगर मैं होती उड़ता बादल

बरसती तुम्हरी बगिया

अगर मैं होती मोहक चंदा

रोज़ ताकती घर माँ

अगर मैं होती छोटी मुनिया

सोती तुम्हरे पलना 

अगर मैं होती चाँद पायलिया

बजती तुम्हरे पग माँ

आओ मुझे सुला दो फिर से

देकर मीठी थपकी

मेले से दिलवा दो फिर वो

सुन्दर माला फिरकी

बाँह पसारे बाट जोहती

पहने सोन बेड़ियाँ

सूख गए अश्रु भीअब तो

किसे कहूँ निज घर माँ

बेटी बहु मां बहन कहाऊं

और गृहलक्ष्मी अन्नपूर्णा

फिर भी रही परायी

न ये घर न वो मेरा अपना

कहीं किनारे बन कुटिया में

कर लूं रैन बसेरा

शायद पा जाऊं वो स्वर्ग द्वार

जहां स्वीकार्य स्वरूप हो मेरा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract