आया 26 जनवरी प्यारा
आया 26 जनवरी प्यारा
आया 26 जनवरी प्यारा
गणतंत्र ये देश हमारा
जन जन के मन को भाए
हर वर्ष खुशी से मनाएं II
अंबेडकर जी ने संविधान बनाया
सारे देश ने माना
अपने तरीके से आखिर
देश था हमें चलाना
देश का हर एक वासी
इसका पालन करता है
नहीं है करता जो
कानून सजा देता है।
सम्मान में संविधान के
हर एक मस्तक को झुकाएं
आजाद देश के वासी हम
गीत प्यार के गाएं II
आया 26 जनवरी प्यारा
गणतंत्र ये देश हमारा
जन जन के मन को भाए
हर वर्ष खुशी से मनाएं II
