आत्मविश्वास
आत्मविश्वास
दुनिया जब राहें भटकाती है,
उम्मीद आत्मविश्वास आती है।
जब कोई दर्द हमें रुलाता है,
तो मां की कही बातें याद आती है।
जब स्कूल छूट जाता है,
तो बचपन की यादें साथ आती है।
पर जब परीक्षा पास आती है,
तो समय छूट जाता है।
लेकिन एक ऐसा मंत्र है आत्मविश्वास,
जो हमें सफलता ही दिलाता है।।
