STORYMIRROR

Serena Ahluwalia

Drama

5.0  

Serena Ahluwalia

Drama

आराधना

आराधना

1 min
14.6K


हे प्रभु !

हे ईश्वर !

हे भगवान !

तू है सर्वशक्तिमान।


तुझे दुःख में याद करके

मिलती है शक्ति।


तुझे सुख में याद करके

मिलती है शांति।


तुझसे करते हैं प्राथर्ना

कि पूरी हो हमारी आरधना।


खुशियाँ भर दो इस संसार में,

दुःख दूर करो हम सब के परिवार में।


हम करें हर काम पूरी लगन से,

और सहायता करें ख़ुशी से।


गर्व हो माता-पिता के दिलों में,

और सपने हो हमारी आँखों में।।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Serena Ahluwalia

Similar hindi poem from Drama