आओ माँ शेरावाली
आओ माँ शेरावाली
आंखिया बिछाई बैठा हूँ
पग तुम्हारे निहारने को
आओ माँ शेरावाली
मेरा घर संवारने को
माँ तुम्हारे आशीष से
रहमत रहे किस्मत में
माँ तुम जो पहना दो तावीज
तो सुरक्षित रहे दुनिया मेरी
बचा रहूं मैं पापों से
और धिक्कार करूँ गद्दारों का
माँ तुम जो चाहे बना दो
रहूँगा दास तुम्हारे चरणों का।