आज भी हैं अटल
आज भी हैं अटल
सड़क के भाग्य विधाता,
नव सृजन के दाता
जिनका विचार देह और हमारे मन को
हर पल था भाता।
आज भी उनका दिया हुआ नारा
जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान
हम सभी को बहुत याद आता।
अटल जी आप लोगों के विचारों में
दूर आसमान के इन तारों में,
हम सभी के आंखों की नमी में
भारत की प्यारी इस सरजमीं में
आप कहीं नहीं गए हो,
यहीं हमारे आस-पास हो
देश की किसानों,बुजुर्ग व जवानों
की आज भी बनकर आस हो
आप सभी प्रधानमंत्रियों में खास हो।
आपके योगदान से खिल रहा यह गुलशन है
आपको स्नेहभरा सुनील आनन्द का नमन है।