STORYMIRROR

Rita Jha

Inspirational

4  

Rita Jha

Inspirational

आह्वान करें

आह्वान करें

1 min
277

धर्म,जाति ,धन का भेद भुलाकर

समग्र एकता का हम आह्वान करें।

बैर का भाव न रहे किसी के मन में,

मिलकर सब नए विश्व का आह्वान करें।


न कहें किसी देश को हम पिछड़ा हुआ,

न किसी एक देश की शान का बखान करें,

उन्नत देश आगे बढ़ वैश्विक उन्नति में योगदान दे।

हाथ मिला कर अब नए विश्व का आह्वान करें।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational