STORYMIRROR

Nitin Prajapati

Comedy Crime

4  

Nitin Prajapati

Comedy Crime

आधुनिक शातिर

आधुनिक शातिर

1 min
227

चोर नहीं आधुनिक शातिर बोलो हमको

शोर नहीं घनघोर शांति पसंद हमको


तुम्हारी सारी जानकारी हमारे पास

हमको पहचाने की तुम न रखना आस


मैं साधारण सा हरिश्चंद्र जैसा

कलयुग मैं अमृत पाने जैसा 


हम तुमको एक ओ टी पी भेजेंगे

तुमको अपने वशीभूत कर लेंगे


जब चाहे मछली तुमको बनाऊं

सोशल मीडिया अधीन तुमको बनाऊं 


फ्री मूवी के साथ रैंसमवेयर वायरस ले जाना

पुरी संपत्ति हमको तुम देकर भूल जाना


सिस्टम, नेटवर्क, वेबसाइट, वायरलेस हैकिंग आती हमको 

हमसे बचना क्यों न आता तुमको 


अपनी आधुनिक दुनिया मैं रहता हुं

तुमको तुम्हारी दुनिया मैं 

चलाता हुं


मुश्किल तुम्हारा हमसे है बचना

रखो संभालकर अपना ये सपना


जब चाहूं तुमको हैक कर लू

संभालने का भी तुमको वक्त न दू


आधुनिक दुनिया हमारा शस्त्र है

विफल तुम्हारे सारे अस्त्र है


चोर नहीं आधुनिक शातिर बोलो हमको

शोर नहीं घनघोर शांति पसंद हमको


तुम्हारी सारी जानकारी हमारे पास

हमको पहचाने की तुम न रखना आस।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy