STORYMIRROR

Pinki Khandelwal

Inspirational

3  

Pinki Khandelwal

Inspirational

भारत की जनजाति

भारत की जनजाति

2 mins
207

संघर्ष से शिखर तक का सफर


हमारा देश विविधताओं में एकता के लिए जाना जाता है यहां विविध संस्कृतियों भाषाओं की प्रधानता है वहीं दूसरी तरफ राज्यों के विकास से पूर्व जनजातियों का अस्तित्व था जिनका जीवन संघर्षों से भरा था, कोई उनको नहीं पहचानता था, बस संविधान में किए गए विशेष प्रावधान थे,

पर कुछ जनजातियों को ही संवैधानिक और वैधानिक मान्यता प्राप्त थी

ऐसे में उन लोगों की पहचान नगण्य थी पर कहते हैं न जहां लक्ष्य दृढ़ हो और विश्वास पक्का तो बड़ी से बड़ी मंजिल प्राप्त की जा सकती है हां दोस्तों वहां की बेटी ने वो कर दिखाया जो कोई न कर पाया

अनेक संघर्षों से भरा उनका जीवन था ऐसे में उनके जीवन में घटी अनेकों दुखद परिस्थितियों में बड़े से बड़े इंसान अपना विवेक खो देते हैं ऐसे में उन्होंने बड़ी बहादुरी से अपनी एक पहचान बनाई लोगों को शिक्षित किया आध्यात्मिक जीवन से जुड़ी अपनी पहचान बनाई

और वो कोई और नहीं बल्कि वो है हमारी दीदी द्रौपदी मुर्मू जो आज भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के लिए निर्वाचित की गई है आज देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया और लोगों के चेहरे खिल उठे क्योंकि उन्होंने इतिहास रच दिया

एक सामान्य परिवार की महिला जिनका जीवन समाज की सेवा में समर्पित था आज वो देश की बागडोर संभालेंगी सचमुच एक बार इंसान कुछ ठान लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं

और वो आज के समाज को एक संदेश देती है कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी विकट क्यो न हो खुद को मजबूत रखो हिम्मत से काम लो और डटकर उनका सामना करो फिर देखो मंजिल तुमसे दूर नहीं.....।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational