STORYMIRROR

Dr Jitender Kumar

Inspirational

4  

Dr Jitender Kumar

Inspirational

हम भारत मां के वीर है।

हम भारत मां के वीर है।

1 min
678

हम भारत मां के वीर है

 होती नहीं अधीर है

देश हमारा जान से प्यारा

विश्व भर में है जो न्यारा

 हमें इस पर अभिमान है

इसी में समाया हमारा सम्मान है

हम दुश्मनों को आगे बढ़ने नहीं देंगे

भारत मां की छाती पर जख्म पढ़ने नहीं देंगे

हम मर जाएंगे मिट जाएंगे

पर भारत मां को शर्मसार होने नहीं देंगे

इसमें भी भारत मां के विरुद्ध सिर उठाया

उसी को हमने क्षण भर में मार गिराया

देश हमारा अनेकों विविधताओं से ऐसे बंधा हुआ है

मानो रंग बिरंगे फूलों का कोई गुलदस्ता सजा हुआ है

हम इस के दामन पर दाग लगने नहीं देंगे

मां के आदर व सत्कार को कम होने नहीं देंगे

भारत के चप्पे-चप्पे से हमें प्यार है

इसकी सुरक्षा के लिए हम हरदम तैयार है

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरा मोती

इसकी तो चारों ओर फैल रही दैदीप्यमान ज्योति

हमें इससे अलग नहीं होना है

भारत मां के आंचल में अब सोना है

दुश्मनों को चैन से अब सोने नहीं देंगे

भारत मां की अभिमान को कम होने नहीं देंगे

हम इसकी सुरक्षा के लिए हरदम डटेंगे

जरूरत पड़ी तो आत्म बलिदान से भी पीछे नहीं हटेंगे

हमें विदेशी अत्याचारी ताकतों के विरुद्ध बैठना होगा

स्वदेशी वस्तु संस्कृति का नारा अपनाना होगा

इसी में भारत मां का सम्मान है

 वही जो हम सबकी जान है

 हम भारत मां के वीर है

 होते नहीं अधीर है


  


Rate this content
Log in

More hindi poem from Dr Jitender Kumar

Similar hindi poem from Inspirational