मेरा हिंदुस्तान
मेरा हिंदुस्तान
मेरा हिंदुस्तान विश्व में सबसे महान और विशाल है
हिंदुस्तान ही हम सब के भारतीय होने की पहचान है
अखंड और सद्भावना का प्रतीक मेरा हिंदुस्तान है
अनेक भाषाएं अनेक धर्म मेरा हिंदुस्तान धर्मनिरपेक्ष है
हिन्दू ,मुस्लिम, सिक्ख , ईसाई सब आपस में भाई भाई है
न किसी बैर यहां आपस में प्रेम और भाईचारा है
विभिन्न तरह के परिधान यहां मेरे हिंदुस्तान की संस्कृति है
रामायण, वेद, गीता, कुरान हिंदुस्तान के धर्मग्रंथ है
मिला सभी को सम्मान अधिकार यही हिंदुस्तान की शान है
तिरंगे की रक्षा की खातिर वीरों ने दिए बलिदान है
मेरे हिंदुस्तान की प्रगति के लिए हम सब संकल्प लेते है
जन्म हुआ हिंदुस्तान ये हमारा सौभाग्य है
हमें हिंदुस्तानी होने पर अभिमान है।
