वृद्धाश्रम
वृद्धाश्रम
सुबह बगीचे में सैर करते अचानक एक वृद्ध व्यक्ति से मुलाकात हुई बातों ही बातों में उसने बताया कि उसका बड़ा बेटा अमेरिका में रहता है और उसका छोटा बेटा कनाडा में रहता है तथा उसकी बेटी और दामाद दोनों लन्दन में रहते है।
उनकी बातें सुनकर मैंने कहा अंकल आप तो बहुत भाग्यशाली हो आपका पूरा परिवार सैटल हो गया है यह तो बहुत अच्छी बात है परंतु आप किसके साथ रहते हो ? मैं वृद्धाश्रम में रहता हूँ यह उत्तर देते वक़्त उस वृद्ध की आंख भर आई।
