विधवा की दर्द भरी दास्तां
विधवा की दर्द भरी दास्तां
एक खूबसूरत लड़की जो सिर्फ अभी पच्चीस साल की थी, मेरी शादी को अभी सिर्फ दो महीने ही हुए थे, मेरी अरेंज मैरिज हुई थी, फिर भी हम दोनों मे बहुत ही ज्यादा प्यार था, उनके जानें के बाद मेरे ऊपर मेरे देवर की गन्दी नजर पड़ गई थी, मेरा देवर भी शादी शुदा था, इस हादसे ने मेरी ज़िंदगी बदल दी।हेलो दोस्तो मेरा नाम दामिनी है।
मै पच्चीस साल की एक खुबसूरत लड़की हूं, मेरा कद पांच फुट पांच इंच है, रंग गोरा, एक दम बला की खुबसूरत। पर इस खूबसूरती का क्या फायदा, जिसने खूबसूरती निहारनी थी वो तो चला गया। मेरी शादी को अभी सिर्फ दो महिने ही हुए थे, मेरे पति का कार से एक्सीडेंट हुआ था, वह भी सिर्फ छब्बीस साल के ही थे
अब मेरे साथ मेरा देवर और उनकी पत्नी याने की मेरी देवरानी रहती थी, मेरी देवरानी दिखने में मुझसे सुन्दर नही थी, जब मैं विधवा हो गई थी तो मेरे देवर ने मुझे संभाला और घर को भी सांभाला , देवर ने अपना फर्ज पूरी तरह से निभाया, धीरे धीरे समय आगे बढ़ता रहा, जब मेरे पति को गुजरे हुए छे महिने बीत गए थे तब मेरी देवरानी गर्भवती हो गई,
आखिर हमारे घर इतने दिनों बाद कोई खुशखबरी आई, देवरानी को गर्भवती होता देख, मेरा देवर कुछ ठीक व्यवहार नही कर रहा था, जैसे उसको किसी चीज की कमी खल रही हो, मै ही घर के सारे काम करती, मेरी देवरानी अपने कमरे में बस आराम करती रहती थी, पति के गुजर जानें के बाद मैं किसी से कुछ बोल भी नही सकती थीं, मै काम करती तो अकसर मेरा देवर मुझे देखा करता।
और उसका देखना मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था, एक दिन मै पोंछा लगा रही थी तो मेरा देवर पीछे से आया और मेरी कमर को छू कर हल्की सी मुस्कान देकर वहा से चला गया, मैं घबरा गई कि यह क्या हो रहा है मेरे साथ अब ये काम रोज रोज होने लगा मेरे साथ, मै करती भी तो क्या मैं किसी को बताती भी तो लोग मुझे ही गलत बताते, इस वजह से मैं चुप रही।
उसके बाद कुछ दिनों तक मुझे पीरियड्स हो रहे थे, जब मैं साफ़ हो गई तो , मै अपना घर का काम कर रही थी काम निपटाने के बाद मैं शॉवर लेने गई, तभी वहा मेरा देवर बाथरूम की खिड़की से मेरा वीडियो बना रहा था, जब तो मुझे पता नहीं चला लेकीन उसी दिन की रात, जब मैं अपने कमरे में सो रही थी तो चुपके से मेरा देवर मेरे कमरे में आ गया और मुझे छूने लगा।
मैने इन सब का विरोध किया तो उसने मुझे मेरे नहाते हुए की वीडियो दिखाई और बोला अगर तुम नही चाहती की मैं तुम्हारा ये वीडियो नेट मे डालू तो जैसा मैं कहूंगा तुम्हें वैसा ही करना पड़ेगा, मैने पूछा क्या करना पड़ेगा, वह बोला तुमको मेरे साथ सोना पड़ेगा, मैने कहा आपकी तो पत्नी है आप ये गलत कर रहे हों देवर जी, देवर जी बोले भाभी मैं जो भी कर रहा हूं सोच समझ कर रहा हू अगर तुम मेरे साथ नही सोओगी तो मैं तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा, फिर उसने अपनी सारी हवस मिटा दी, यह काम अब रोज होने लगा, देवरानी को इस बात की भनक भी नही थी, मै मुझसे ज्याद मेरी देवरानी के लिए देखी थी, की जब उसको इन सब के बारे में पता चलेगा तो उसपर क्या बीतेगी, मै उसको क्या मुंह दिखाऊंगी, यह सब चलते चलते
एक महीना बीत जाता है और मुझे पता चलता है कि मैं गर्भवती हूं मैं जानती थी कि ये बच्चा किसका है, मैने मेरे देवर को सारी बात बताई की मैं आपके बच्चे की मां बनने वाली हूं, मेरे देवर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा, उसने बोला तो जाकर अपना गर्भपात करवा लो दोस्तो अब आप ही बताइए कि मैं क्या करूं, ना मैं घर की रही और ना घाट की।
