STORYMIRROR

Wakil Kumar Yadav

Tragedy

1  

Wakil Kumar Yadav

Tragedy

उफ भारत !

उफ भारत !

1 min
394

भारत कल भी गुलाम था और भारत आज भी गुलाम है ! कल अंग्रेजों का गुलाम था आज यहीं के लोगों का गुलाम है ! कल तक अंग्रेजी हुकूमत भी मनचाहा कर वसूल ला करती थी ! आज फेकू हुकूमत भी मनचाहा पैसे वसूल रही है ! जैसे MV ACT 2019 !

कल तक अंग्रेजों की पुलिस, ऑफिसर जनता से ठगी करती रही थी। आज फेकू की पुलिस ऑफिसर जनता से ठगी कर रही है। कल तक गद्दार भारतीय ही अंग्रेजों की चाटुकारि करते थे उनकी नीतियों की प्रशंसा करते थे। आज गद्दार भारतीय ही आईटी सेल में बैठकर ₹200 के लिए सरकार के गुलाम बन बैठे हुए हैं। ओछी नीतियां भी उन्हें चीनी की तरह मीठी लग रही है !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy