तड़क-भड़क इश्क भाग-४
तड़क-भड़क इश्क भाग-४
अबतक आपने देखा ही होगा की सिया और उसकी सहेलियाँ परेशानियों को मात देकर आखिरकार ऊटी पहुँच जाती हे ?
तीनों बस से उतर कर अपनी अपनी लगेज हाथ में लेकर ऊटी बस स्टॉप पर खड़ी है ?
तन्वी - मैंने कॅब बुक कर ली हे वो १०-१५ मिनिट में यहाँ आ जाएगा ? तभी तन्वी का फोन बजता है ? हॅलो हाँ आप कहाँ हो ? हाँ ठीक है हम आते है ? चलो कॅब आ गई है देखो कॅब वाला लड़का वहां खड़ा है ?
कॅब ड्रायव्हर - हॅलो मिस आपको कहा जाना है? आप मुझे एड्रेस बता दीजिए ?
सिया - जी सर हमें सेक्टर ३५, हाऊस नंबर १, लांयमड हाऊस जाना है ?
कॅब ड्राइवर - ड्राइव्ह करने लगता हे और रेडियो ऑन कर देता हे ? रेडियो पर ये हसीं वादियां, गाना बजने लगता हे ?
ये हसीं वादियां, ये खुला आसमां आ गये हम कहाँ, ऐ मेरे साजना इन बहारों में दिल की कली खिल गयी मुझको तुम जो मिले हर खुशी मिल गयी तेरे होंठों पे हैं हुस्न की बिजलियां तेरे गालों पे हैं ज़ुल्फ़ की बदलियां तेरे दामन की खुशबू से महके चमन संग-ए-मरमर के जैसा है तेरा बदन मेरी जानेजां मैं तेरी चाँदनी छेड़ लो तुम आज कोई, प्यार की रागिनीये हसीं वादियां ये खुला आसमां.....
तीनों गाने को महसूस करके खूबसूरत नजारे का आनंद लेती है ? तभी तीनों को एक पिले कलर का एक साइन बोर्ड दिखाई देता है ?
तन्वी - सिया यार हे उदगमण्डलम क्या है ? कोई गांव है ?
सिया - गांव नहीं शहर हे उदगमण्डलम यानी ऊटी ? अब तुम सोच रही होगी ये कैसे ? मैं बताती हूँ ऊटी शहर का पुराना नाम उदगमण्डलम था जो समय के साथ बदल कर ऊटी कहलाने लगा ?
पुजा - पर सिया ऊटी शहर में ऐसी क्या खास बात है ?
सिया - तुम्हें ऊटी शहर का सारा इतिहास बताती हूँ ?
तमिलनाडु का बेहद खूबसूरत और रोमांटिक स्थल ऊटी अपने मनोरम दृश्यों के लिए विश्व विख्यात है। इतना ही नहीं इसकी खूबसूरती के कारण इसे 'पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। ऊटी कुदरत का खूबसूरत जीता जागता उदाहरण है जो अपने सौंदर्य के लिए तो जाना जाता ही है ! और दूर तक फैली हसीन वादियां और उन वादियों में ढके आकर्षण वृक्ष ऐसे सुकून देते हैं जैसे कोई बच्चा नींद के की गोद में सुकून व आनंद महसूस करता हो।
तन्वी और पुजा - पर तुम्हें इतना सब कैसे पता ऊटी के बारे में ?
सिया - हँसते हुए मुझे पता था की तुम दोनों मुझसे ये सवाल पुछोगी ? मैंने ऊटी के बारे में एक महीना रिसर्च की है ? तब जाकर मुझे ऊटी की सारी जानकारी मिली ? और तुम्हें पता हे मेरी माँ ऊटी शहर से ही हे ? पापा को लगता है की मुझे पता नहीं की मेरी माँ ऊटी से हे ?
तन्वी - तुझे तेरे पापा ने कभी तुम्हारी माँ के बारे में नहीं बताया ? पर क्यों, और ये भी नहीं बताया की तुम्हारी माँ ऊटी से हे ? तो तुझे कैसे पता चला ?
सिया - तुम्हें मालूम है मैं इस दीवाली तीन दिन के लिये घर गई थी ?
तन्वी और पुजा - हाँ याद हे ? तेरे बिना हम दोनों-तीन रात ठीक से सोए नहीं थे ?'
सिया - तब एक रात पापा, राखी माँ और नताशा उसके मामा के घर गए हुए थे तो मेने मौकेका फायदा ऊठाकर माँ की सुटकेस खोली और मुझे Ooty नाम की डायरी मिली ? जिसके मैंने दो-तीन पन्ने पढ़कर वो डायरी मेरी बॅग में छिपा ली ? पापा को पता भी नहीं चलने दिया ! की मैंने वो सुटकेस खोली ? बस..
तन्वी और पुजा - हमें भी दिखा ओ डायरी ?
सिया - अपनी बॅग से डायरी निकाल कर तन्वी और पुजा को दिखाती है ?
तन्वी और पुजा - यार..... ये तेरी माँ की डायरी हे ? कितनी ख़ूबसूरत है ? इस पर ऊटी के घने जंगलों की तस्वीर बनी सुई है ? मानो कोई किताब हो ? पर ये अदिती माथूर किसका नाम है ?
सिया - मेरी माँ का ? मेरी माँ को भरत नाट्यम और शास्त्रीय संगीत आता था ? और मुझे भी सिंगिंग और डान्सिंग आती है ये गुण मुझे मेरी माँ से मिले हे ?
कॅब ड्रायव्हर - मिस लांयमड हाउस आ गया ?
तीनों कॅब से उतर कर अपने लगेज डिक्की से उतारकर लांयमड हाउस की तरफ अपने कदम बढ़ाती है? वो तीनों देखती है की हाऊस के बाहर एक ३०-३१ के आसपास का लड़का अपने हाथ में दो सब्जियों की थैली या लेकर खड़ा हे और वो उन तीनों को देख उनकी तरफ चलकर आता है ? फिर कहता है आप तीनों ही चंडीगढ़ से आयी है ना ?
तीनों एक साथ - जी हाँ पर आप कौन है ? हमने आपको नहीं पहचाना ?
वो लड़का - सिया की तरफ देख उसे ही देखता रहता
है ?
तन्वी - ओय हॅलो मिस्टर सब्जी वाले उसे क्या घुरे जा रहे हो ? कुछ बोलोगे या सिर्फ सिया को घुरने आए हो ?
वो लड़का दिखने में काफी सुंदर था ? चेहरे से पढ़ा लिखा और समझदार लग रहा था ? उसकी आयब्रोस मोटी डार्क थी और उसकी एज उसकी ३० होगी हाईट लगभग ५ फुट ८ इंच थी ? रंग गोरा बालों का कलर काला और आंखों का कलर डार्क ब्राऊन था , माथे पे लाल तिलक लगाया हुआ था , लंबा नाक, मीडियम साईज की आँखें, थोड़ी सी बॉडी बनी हुई थी और उसने पिले रंग का सदरा और सफेद रंग का पाजामा पहना हुआ था ? शक्ल से तो गांव का रहने वाला लग रहा था ?
वो लड़का - जी मिस मेरा नाम युगान कृष्णमूर्ती है और मुझे मंजिरी दादी माँ ने भेजा हे ? उन्होंने कहा है की मैं आपको ये सब्जियाँ देकर आऊँ, ये लीजिये सब्जियाँ आप पकड़िये और लगेज मुझे दीजिए मैं अंदर तक लेकर चलता हूँ और मुस्कुरा देता है
वो चारों हाउस के याड तक पहुँच जाते हे ? चारों हाउस तक पहुंचते हैं तबतक ९.३० बज चुके होते है ? जब तीनों की नजर लांयमड हाउस पर पड़ जाती हे तो तीनों की आँखें खुली की खुली रह जाती है ? क्यों की उन्होंने काफी सारे हाउस देखे थे पर ये हाउस काफी ज्यादा खूबसूरत था ? जो रात के अंधेरे में और भी ज्यादा शानदार लग रहा था ....
हाउस का फ्रंटडोर ऑरेंज वुड का बना हुआ था और दाई और बाई तरफ काँच के बड़े बड़े विंडोज बनाये हुये थे ? जो हाउस को और भी सुंदर बना रहे थे ?
सिया - अपनी बॅग से चाबी निकालकर हाउस का दरवाजा खोल देती हे ?
चारों लिविंग रूम मे दाखिल हो जाते हे ? जो थोड़ा छोटा पर काफी खूबसूरत होता है ? हल्की सुनहरे और सफेद रंग की सिलिंग, बीच में एक छोटा सा झुमर, लेफ्ट और राईट साईड की दीवार पर एक-एक सिंगल झुमर था जिसकी रौशनी लिविंग रूम के चारो तरफ फैली हुई थी ? लेफ्ट साईट दीवार के पास एक सोफा था और दीवार पर एक घड़ी लटकी हुई थी ? सोफे के आगे काँच का एक छोटा सा टेबल था, लेफ्ट और राईट साईड में दो खिड़कियाँ
थी उन खिड़कियों पर ब्राऊन कलर के परदे लगे हुए थे ? राइट साइड परदे के पास एक ब्लॅक विग चेअर थी और टेबल था ? लिविंग रूम के फ्रंट डोर के दोनों साईड मे १-१ सिंगल सोफा था सोफे के ठीक उपर फोटो फ्रेम टंगा हुआ था ? राइट साइड के बीच में ठीक नीचे एक बड़ी सी चिमनी थी जो डार्क ब्राऊन और पिंक कलर की बनाई हुई थी ? और उसके उपर वाले साईड 5 डिझाईन डिशस लगी हुई थी ?
तन्वी - यार कितना खूबसूरत हे ये लांइमड हाउस ? बनाने वाले ने क्या खूब बनाया है ?
युगान - तीनों लगेजस को नीचे रख बोलता है ? अब में चलता हूँ अंधेरा होने को है, गांव में जाने के लिए जंगल के रास्ते से जाना पड़ता है और एक बात और बता दूं आप तीनों को रात के १२ बजे के बाद इस हाउस से बाहर मत निकल ना और फ्रंट डोर को अंदर से लॉक कर लेना ? अगर कोई रात को डोर खटखटाए या बेल बजाए तो डोर मत खोलना ?
पुजा - तन्वी की तरफ देखते हुए क्यों ऐसी क्या बात है इस जगहा में ? क्या यहाँ भूत वूत हे क्या ?
युगान - थोड़ा हिचकिचाते हुए वो एसी कुछ बात नहीं बस रात को चोर उचक्के घूमते है? कभी कभी तो जंगली जानवर भी रात को निकलते हे और कुछ नहीं ? मैं चलता हूँ आपको किसी चीज की जरूरत हो तो बता दीजिएगा कल लेकर आऊंगा ? और वो चला जाता है ?
तन्वी - ये युगान ऐसे क्यों बोला कहीं यहाँ चुडैल या भूत नहीं घूमते ना मम मम्मी.
सिया - भूत वूत कुछ नहीं होते वो हमारे मन का सिर्फ वहम होता है ? अब चलो कमरे देखते हैं ? जिसे जो कमरा पसंद आएगा वो उसका ?
हाउस में चार कमरे होते हे ? तीनों एक-एक कमरा देखने लगती हे ? और अपना अपना कमरा चॉईस कर लेती हे ?
सिया अब चलो फ्रेश हो जाओ और सो जाओ कल हमें सुबहा ६ बजे ऊठना हे और अपना सारा समान हाउस में सेट करना हे फिर दोपहर को ऊटी घूमने जाना हे ? तन्वी और पुजा हाँ में सिर हिलाती है ?
और आखिर अपने अपने रुम की तरफ जाते हुए एक दूसरे को गुड नाईट स्वीट ड्रीम कहती है ?
कैसे बीतेगी सिया और उसकी सहेलियों की पहली रात ऊटी शहर में और कौन कौन सी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा ........
******
क्रमशः

