STORYMIRROR

Sneha Barshe

Drama Romance

3  

Sneha Barshe

Drama Romance

तड़क-भड़क इश्क भाग-२

तड़क-भड़क इश्क भाग-२

12 mins
235

अब तक आपने देखा की एक महीने में युनिव्हर्सिटी ऑफ चंदिगड कॉलेज की फायनल ईयर एग्जाम शुरू होने वाली होती हे....!!!!!

( एग्जाम का पहला दिन )

तन्वी - यार.... मुझे बहुत डर लग रहा हे ! मैं पेपर कैसे लिखूंगी ? मुझे तो टाइम ही नहीं मिला पढ़ने के लिए.....

पुजा - हँसते हुए वैसे तो तुझे लड़कों को देखने और उनकी टांग खींचने में टाइम होता है ? पर पढ़ाई करने के लिए टाइम नहीं होता ?

सिया - तुम दोनों आज के दिन मुझे तंग मत करो ? एक बार एग्जाम खतम हो जाने दो ! फिर तुम दोनों को जितनी एक दूसरे की टांग खींचनी है खींच लेना ! अब चले अंदर या यही एग्जाम देनी है ? धीरे-धीरे एग्जाम के दिन निकल जाते है !

( एग्जाम का आखरी दिन खतम होता है )

तीन महीने बाद फायनल इयर का रिजल्ट लग जाता है, जिसे देखने के लिए कॉलेज में बहुत बड़ी लाइन लगी है ! तीनों भीड़ में आगे बढ़ते हुए अपना रिजल्ट देखती है !

तन्वी और पुजा - ओ हो ....सिया congratulation यार....तू तो पूरे कॉलेज में पहली आई है , वो भी ९८ % से और दूसरे नंबर पे विजय हे ९७% में और तन्वी ८५ ,८५% वो भी चिटिंग करके ? सुन सिया अब पार्टी तो बनती है. उस विजय से भी पार्टी लेंगे "आज तो डबल पार्टी मिलेगी " ! दोनों हँसते हुए ...

सिया - हाँ बोलो कहा पार्टी चाहिए ?

तन्वी - उस विजय खन्ना को तो आने दे....

पुजा - इस भुक्कड़ को तो खाने के अलावा कुछ दिखता ही नहीं ? लो आ गया विजय अभी तक कह था तू ?

विजय- वो कुछ जरूरी काम था ? क्यों क्या हुआ ?

तन्वी और पुजा - क्यों क्या हुआ नहीं ? गधे तू पास हो गया वो भी ९७ % से अब पार्टी देनी होगी !

विजय - अच्छा बाबा बोलो कहा चलना है पार्टी करने !

तन्वी और पुजा - यही हमारे कॉलेज कॅन्टीग में, हम दोनों आज बहुत सारा खाना ऑर्डर करेंगे ? मेंदू वडा , इडली सांबर, उत्तपं, छोले भटोरे, चायनीज नुडल्स, और बहुत कुछ

विजय - सिया सुनो मुझे तुमसे कुछ जरूरी बात करनी है ? खाना खाने के बाद !

तन्वी और पुजा - विजय की टांग खींचते हुए ओहो... ऐसी क्या बात करनी हे जनाब जरा हमें भी तो बताओ ? फिर दोनों जोर जोर से हँसने लगती है .

विजय - अब अगर तुम दोनों चुप नहीं हुई तो

तन्वी और पुजा - तो क्या मिस्टर खन्ना हमें क्या....हाँ ?

विजय - तो मैं प्रिन्सिपल सर को जाकर बता दूंगा की तुम दोनों के सेम नंबर कैसे आए हैं ? पढ़ाई करके नहीं बल्कि एक दूसरे की कॉपी कर के !

तन्वी और पुजा - मुंह लटका कर यार... तुम कितने खडूस हो अब बच्चियों की जान ले कर मानोगे क्या ? हम बस मजाक कर रहे थे , हे ना पुजा हा हा तुम तो बहुत अच्छे हो , हमारे कॉलेज के प्यारे, भोले हीरो ! पुजा तन्वी के कान में फुसफुसाकर रावन कहीं का !

सिया - तीनों की बहस पर हँसते हुए ! जाने दो ना विजय दोनों को कितना परेशान करोगे ? वैसे भी अब तुम्हें ये कब दिखेंगी ? अब सबके रास्ते अलग अलग है !

तन्वी और पुजा - देख सिया एक तुम्ही हो जो हम दोनों को समझती हो ? ये विजय तो जब देखो हमसे लड़ता रहता है ? बंदर कहीं का !

विजय - क्या कहा तुम दोनों ने .... मुझे बंदर ? में बंदर हूँ तो तुम दोनों चुडैल हो चुडैल

सिया - गुस्से में बस हुआ तुम तीनों का कितना झगड़ा करते हो ? मैं उठकर यहाँ से चली जाऊंगी ? पूरा खाना ठंडा हो गया अब खा भी लो ? वरना खाने पे मक्खियाँ बैठ जायेंगी

सबका खाना खाकर हो जाने के बाद.....

तन्वी और पूजा - हम हॉस्टेल रूम में जा रहे है, तुम इस विजय से बात करके आ जाना ? चल सिया बाय ए घोचु विजय बाय-बाय ! दोनों वहां से उठकर चली जाती है ?

विजय - तुम्हें नहीं लगता ये दोनों पागल कुछ ज्यादा ही टेढ़ी है ? कैसे झेलती हो इन दोनों को बाप रे इन के साथ रह रह कर मैं भी इन जैसा बन जाऊंगा

सिया - टेढ़ी है पर मेरी है ? तुम्हें कुछ बात करनी थी ना ? बोलो ना ....

विजय - वो वो सिया मैं तुम्हें सेकंड इयर से पसंद करता हूँ ? पर तुम्हें कभी कह नहीं पाया ? डर था कि कहीं मैं जल्द बाजी तो नहीं कर रहा ? जब मैं सेकंड इयर में पहिली बार कॉलेज आया तो मैंने तुम्हें देखा ? तुम्हारी हंसी, तुम्हारी खुशी, तुम्हारा सब को समझा ने का अंदाज, तुम्हारा सब के लिए प्यार, तब से मैं तुम्हें चाहने लगा हूँ ! फिर विजय अपने एक जेब में हाथ डालकर नीचे घुटनों पर बैठकर अपने जेब में से अंगूठी निकाल कर कहने लगा ! Miss Siya Saxena will you marry me ? just answer yes or no ?

सिया - कॅन्टीन में बैठे सभी लोग सिया की तरफ देख रहे है थे ? विजय तुम ये क्या बच्चों जैसी हरकत कर रहे हो ? मैं सिर्फ तुम्हें अपना दोस्त समझती हूँ उससे ज्यादा कुछ नहीं ?

विजय - तुम सिर्फ हाँ या ना में जवाब दो ?

सिया - ना ?

विजय - आखिर क्या कमी हे मुझ में ? एक रॉयल फॅमिली से हूँ " मेरे पास तुम्हें देने के लिए सब कुछ है ? तुम्हारी हर ख्वाहिश पुरी करूंगा ? तुम्हें तुम्हारे पापा के घर जो कुछ नहीं मिला वो सब लाकर दूंगा .....

सिया - बस अब और मैं कुछ सुनना नहीं चाहती ? मेरे मन में तुम्हारे लिये एसी कोई फिलिंग नहीं है ? हम सिर्फ एक अच्छे दोस्त हे उससे ज्यादा कुछ नहीं ? रही बात मेरे ख्वाहिशों को पूरा करने की तो मेरे पापा ने मेरे लिये बहुत कुछ किया है ? मुझे किसी चिज की कमी नहीं होने दी ? पर तुम कहा समझोगे ? एक बात और मिस्टर विजय खन्ना पैसो से तो तुम सब कुछ खरीद लोगे ? पर किसी का प्यार पैसो से नहीं खरीदा जा सकता ? फिर तुम कितनी भी कोशिश कर लो ?

विजय - ये तुम जैसी मिडल क्लास लड़कियों की यही तो प्रॉब्लेम है ? मैं ही पागल था जो तुमसे प्यार करने की भूल कर बैठा ? सिया देखो अभी भी वक्त है तुम मुझे हाँ बोल दो ?

सिया - मिस्टर विजय खन्ना देखो हम सिर्फ दोस्त है, उससे ज्यादा कुछ नहीं ? ये बात अपने दिमाग में डाल लो ....

विजय - ठीक हे तुम यही चाहती हो तो ? " विजय अंगूठी को जोर से फेंकते हुए " टेबल पर जोर से हाथ मारकर वहाँ से चला जाता है ? कॅन्टींन में बैठे सभी लोग सिया को घुर घुर कर देखते है ‌......

सिया - कुछ नहीं बोलती अपनी बॅग उठाकर गर्ल्स हॉस्टेल की तरफ अपने कदम बढ़ाती है ! धीरे धीरे सीढ़ियां चढ़कर अपने कमरे में इंटर हो जाती है ? कमरे में इंटर होते ही तन्वी और पुजा उसे रोक लेते है ?

तन्वी और पूजा - क्या बात करनी थी उस विजय खन्ना को तुमसे जो इतना टाइम लग गया ?

सिया - रुको जरा पहले मैं फ्रेश होकर आती हूँ ? बाद में आराम से बात करना तुम दोनों ? सिया हाथ में टोवल और कपड़े लेकर बाथरूम में फ्रेश होने जाती है ! बाथरुम के आईने में देख सिया फुट-फुटकर धीमी आवाज में रोने लगती है ! अपने आंसू पोंछकर शावर लेकर बाहर आ जाती है ? बोलो क्या पुछना है तुम दोनों को ?

तन्वी - तू रो रही थी क्या अंदर ? तेरा गाल और नाक लाल हो गया है ? सिया देख सच सच बता क्या हुआ क्या बात हुई तुम दोनों के बीच ? तुझे मेरी और पुजा की कसम ?

सिया - उन दोनों को गले लगाकर रोने लगी और कॅन्टींन में जो भी हुआ ? वो सब उन दोनों को बता दिया....

पुजा - उस विजय की इतनी हिम्मत की उसने तुझे मिडिल क्लास बोला उसका तो में भरता बना डालूंगी ? खुद को क्या अंबानी की औलाद समझता है....

तन्वी - ये लड़के ऐसे ही होते है ? लड़कियों का दिल दुखाकर, उन्हें सब की नजर में जलील करके खुद लोगों की नजरों में महान बन जाते है ? विजय खन्ना आय हेट यू , कुत्ता , कमिना......

तभी पुजा का फोन बजता है ? देख रावन खन्ना का फोन आया है ? इस बात पर तीनों जोर से हँस देती है फोन उठाऊ या नहीं ?

तन्वी - उठा ले देख तो रावन क्या कहता है ? और हाँ फोन स्पीकर पे डाल ....

पुजा - बोल रावन खन्ना ?

विजय - क्या ... अभी अभी क्या बोला तुमने ?

पुजा - मम..मैं बोली बोल विजय खन्ना बस और कुछ नहीं ? कोई काम था क्या ?

विजय - हाँ वो सिया से बात करनी थी उसका फोन नॉट रिचेबल आ रहा है ? वो हे क्या वहाँ जरा उसे फोन पास करना प्लीज ?

पुजा - हाँ रुक सिया ओ सिया तेरे लिये विजय का फोन आया है ले पकड़ ! फोन के स्पीकर पर हाथ रख तीनों हँसते हुए ...

सिया - ( नॉर्मली ) हाँ हॅलो बोलो ना विजय क्या बात करनी है ?

विजय - धीमी आवाज में देखो सिया आज सुबहा जो कॅन्टीन में हुआ उसके लिए मैं शर्मिंदा हूँ ? I'm sorry you must have felt so bad. My intention was not to make you sad ? 

सिया - थोड़ा सोचकर फिर बोल पड़ती है, कोई बात नहीं मैंने तुम्हें माफ किया ? पर कभी भी किसी लड़की को दुःख मत देना ? उसके दिल को ठेस मत पहुंचाना ? और फिर तीनों जोर से हँस देती हैं !

विजय - वो भी हँस देता है ! और आगे क्या करने का प्लॅन है तुम तीनों का ? कुछ सोचा क्या ? मैं तो अमेरिका जा रहा हूँ अपने भाई का बिजनेस संभालने ! कल की फ्लाइट हे ! फोन करता रहूंगा ये मत सोचना की वहाँ जाकर तुम तीनों को भूल जाऊंगा .....

( तीनों एक साथ ) बाय बाय टेक केअर ...

विजय - i will miss you all a lot . फिर विजय फोन कट कर देता है !

तन्वी और पुजा - यार.... उस घोचु कि बात तो एकदम सही है ? हमारा ग्रॅज्युएशन तो कम्प्लीट हो चुका है और एक दो दिन में हमें होस्टल रुम खाली करना पड़ेगा ? हमें आगे कुछ तो करना पड़ेगा ? सिया तूने क्या सोचा है तू आगे क्या करेगी ?

सिया - पापा का सपना तो पूरा हो गया ? अब मैं अपनी माॅं का सपना पूरा करना चाहती हूँ ... मैं ऊटी जाकर मॉं की अधूरी ख्वाहिश पुरी करना चाहती हूँ ? और वो मैं पूरी करके रहूंगी ?

तन्वी और पुजा - हम भी तुम्हारे साथ ऊटी चलेंगे ? जहाँ तू वहाँ हम समझी ?

सिया - तुम दोनों पागल हो तुम्हारे भी तो अपने सपने हैं, अपना परिवार है ? तुम उन्हें छोड़कर मेरे साथ आओगी !

तन्वी और पुजा - ( एक साथ ) भाड़ में जाए परिवार ? कौन सा परिवार किसका परिवार ? तू ही हमारा परिवार है ! अगर उन लोगों को हमारी जरा सी भी चिंता होती तो हमें लेने नहीं आते. हम तेरी एक ना सुनेंगे तेरे साथ हम भी ऊटी चलेंगे !

सिया - ठीक है मेरी चंगु और मंगु ? हम तीनों जाएंगे उटी ? अब जल्दी से रेडबस के तीन टिकिट बुकिंग कर लेती हूँ ? KA51 सिट नंबर २२,२३,२४ हे टिकट तो बुक हो गए ! अब सो जाते है कल शॉपिंग करने चलते है ! रात ११.३० की बस है ? हमें १०.३० को चंडीगढ़ बस स्टॉप पर पहुंचना होगा !

गुड नाईट स्वीट ड्रीम........

( सुबहा - ७.३० बजे )

तीनों नहा धोकर नाश्ते के लिए बैठकर बाते करते करते ! जल्दी जल्दी नाश्ता कर लो शॉपिंग करने जाना है ? फिर आके बॅग पॅक भी करने है ? शॉपिंग करने के बाद होस्टल में पहुँच कर अपना सारा सामान पॅक करते वक्त सिया अपना वायलेन और अपने जरूरत के कपड़े, तन्वी खाने का समान कपड़े और पुजा अपना गिटार और कपड़े पॅक कर ! तैयार होने चली जाती है ....

तीनों तैयार होने के बाद......

सिया - बाहर आई तो तन्वी और पुजा की नजरे सिया पर थी ? सिया की एज २१ रनिंग हे और उसने एक्वा ब्ल्यू कलर का लॉन्ग अनारकली कुर्ता पहना था , कानों में एक्वा ब्ल्यू कलर के छोटे से झुमके , बालो की ओपन हेर स्टाइल कि हुई थी और होंठों पर फिकी ऑरेंज लिपस्टिक लगी हुई थी और सिया के होंठों के राईट साईड ठिक उपर एक काला तिल था ? जैसे मानो स्वर्ग की अप्सरा जमीन पर उतर कर आई हो ? सिया की हाइट ५ फुट ४ इंच , रंग गोरा , बालो का कलर ब्राऊनिष काला था और बाल ज्यादा बड़े नहीं थे , लंबी सी नाक, आँखें काले रंग की थी ? जो सिया की खूबसूरती को चार चाँद लगा रही थी ?

तन्वी - ओ हो ...... आज तो तू एकदम स्वर्ग की अप्सरा लग रही है ? अगर मैं लड़की के बजाय लड़का होता तो तुझसे ही शादी करती. मम मेरा मतलब करता ? मैं ये सोच रही थी की ऊटी जाने तक तेरे कितने दीवाने बन जायेंगे ? सिया तू मेरी और पुजा की भी सेटिंग लगाकर दे हाँ ?

पुजा - अबे ओ भुक्कड़ सीया पहले से ज्यादा खूबसूरत है ? तो उसने कुछ भी पहना तो भी वो खूबसूरत ही दिखेगी. सिया तेरी तरह नहीं फाउंडेशन लगाती और हाँ दूसरी बात तुझे लड़कों के अलावा कुछ दिखता है या नहीं ? जब देखो तब लड़कों से सेटिंग लगाओ की बात करती है ? हमारी सिया ऐसे नहीं है समझी.....

सिया - मुस्कुराते हुए तुम दोनों भी काफी खूबसूरत लग रही हो ? मेरी चंगु और मंगु...

तन्वी - दिखने में तो तन्वी सांवली सी थी पर चेहरा हंसमुख और तेजस्विता था ? तन्वी कि एज २२ है ! तन्वी की हाइट ५ फूट थी और लंबे बाल बालो का कलर गोल्डन, कान में बड़ी बड़ी सिल्वर रिन्गस पहने थे, गले में एक डिजाईन की चेन पहनी थी, आँखों का रंग ब्राऊन, तन्वी ने पिले रंग का लॉन्ग वन पीस पहना हुआ था और उसने और अपने बालो का ओपन हेअर स्टाईल किया था जिससे तन्वी किसी एअर होस्टेस से कम नहीं लग रही थी ?              

तन्वी - मेरा छोड़ तू अपना देख ? तुझे देखकर कौन कहेगा की तू राजपूत फॅमिली से है जब देखो तब लड़कों जैसे कपड़े पहनती रहती है ? कभी तो लड़कियों जैसी बन ? अब हम इंडिपेंडेंट वूमन्स है ? आदि मानव कहीं की .

पुजा - दिखने में तो पूजा चायनीज फिल्म के हीरोइन के जैसी थी ? पुजा की एज २२ है ! उसकी हाइट ५ फुट ६ इंच, चटपटा नाक, छोटी आँखें स्ट्रेट खुले बाल थे बालों का कलर बाऊनिष ब्लॅक था ? पुजा ने ब्लू जीन्स और ब्लॅक टीशर्ट पहनी थी और अपनी कमर पर ब्लॅक अँड ब्ल्यू चेक्सशर्ट बांधी हुई थी ! कौन कहेगा की ये मोहतर्मा राजपुत फॅमिली से हे ?...

            

तीनों एक साथ बस स्टॉप के लिये निकल चुकी है ? अब कैसा होगा इन तीनों का ऊटी जाने का सफर......


क्रमशः 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama