सोच बदलो देश बदलो
सोच बदलो देश बदलो
आज एक वीडियो देखी जिसको देखने के बाद समझ आया कि अभी तक जो भी हमारी सोच थी ज़िन्दगी को देखने की या भगवान को देखने की वह कितनी गलत थी। उस छोटे से बच्चे ने इतनी सरलता से भगवान के बीच का फर्क बता दिया था कि भगवान चाहे किसी भी मज़हब जात पात का ही क्यों ना हो भगवान तो आखिर भगवान ही होता है ? तो फिर हम लोग ही जात पात के नाम पर और भगवान के नाम पर ही क्यों लड़ते है? बचपन से हमे सिखाया जाता है कि हम सब भाई बहन हैं फिर हम अपने ही खून से क्यों लड़ते है। हमे अपनी सोच बदलनी होगी और ज़िन्दगी को देखने का नज़रिया भी जब हम बदलेंगे तभी हमारा देश बदलेगा ।
