STORYMIRROR

सोच बदलो देश बदलो

सोच बदलो देश बदलो

1 min
728


आज एक वीडियो देखी जिसको देखने के बाद समझ आया कि अभी तक जो भी हमारी सोच थी ज़िन्दगी को देखने की या भगवान को देखने की वह कितनी गलत थी। उस छोटे से बच्चे ने इतनी सरलता से भगवान के बीच का फर्क बता दिया था कि भगवान चाहे किसी भी मज़हब जात पात का ही क्यों ना हो भगवान तो आखिर भगवान ही होता है ? तो फिर हम लोग ही जात पात के नाम पर और भगवान के नाम पर ही क्यों लड़ते है? बचपन से हमे सिखाया जाता है कि हम सब भाई बहन हैं फिर हम अपने ही खून से क्यों लड़ते है। हमे अपनी सोच बदलनी होगी और ज़िन्दगी को देखने का नज़रिया भी जब हम बदलेंगे तभी हमारा देश बदलेगा ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational