STORYMIRROR

PRAVEEN KUMAR BASHAK

Inspirational

1  

PRAVEEN KUMAR BASHAK

Inspirational

सिक्कों के महत्व

सिक्कों के महत्व

1 min
341

2020 के भारत में इसकी महत्वता उस इंसान से पूछो जो दिन रात एक कर के दो वक्त की रोटी नहीं खा सकता।

बात उस महिला कि कर रहा हूं, जो कुछ सेब खरीदने चाह रही थी और वह एक ठेले पर जा रुकी उसने ठेले वाले से पूछा सेब कैसे भाव दे रहे हो। ठेले वाले ने कहा ₹80 किलो महिला के पास दो ₹5 के सिक्के थे, उसने सोचा इतने रुपए में तो एक सेब भी ना हो। फिर वह मूंगफली लेने को सोची वह भी ₹140 की फिर वह सोची इतने में तो 100 ग्राम भी मूंगफली ना हो पाएगी, अंत में वह समोसे के ठेले पर गई जहां समोसे ₹6 की एक मिल रही थी लेकिन समोसे वाले में थोड़ी दया की और ₹10 की 2 समोसे दिए।

इसलिए हमें सिक्के के महत्व को समझना चाहिए और जहां तक हो सके गरीबों की मदद करनी चाहिए।।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational